all three services of the Indian armed forces will show solidarity with corona warriors with the IAF carrying out a fly past and showing petals, Chief of Defence Staff, Gen Bipin Rawat announced here on Friday. “The Air Force will conduct a flypast from Srinagar to Thiruvananthapuram and another one starting from Dibrugarh in Assam to Kutch in Gujarat. It will include both transport and fighter aircraft,” the Indian Army and the Indian Navy, too, will join in.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को सबसे पहले पुलिसकर्मियों के बलिदान को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों की ओर से पुष्प चक्र अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद वायुसेना के लड़ाकू और मालवाहक विमान विभिन्न वायुसेना अड्डों से उड़ान भरकर फ्लाई पास्ट करेंगे जो श्रीनगर से लेकर तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से लेकर कच्छ तक सभी बड़े शहरों और कस्बों के ऊपर से होगा। राजधानी दिल्ली में भी सुबह 10 से साढे 10 बजे के बीच फ्लाई पास्ट होगा और ये विमान करीब 500 मीटर नीचे तक आएंगे, जिससे लोग उन्हें आसानी से देख सकें।
#Coronavirus #Covid-19 #IndianArmy #CoronaWarriors